निज्जर की हत्या में सीक्रेट मेमो को भारत सरकार ने किया खारिज


Government of India rejected Secret Memo in Nijjars murder

भारत ने रविवार रात को एक मीडिया रिपोर्ट को 'फर्जी' और 'पूरी तरह से मनगढ़ंत' बताया है जिसमें इस दावा किया गया था कि भारत ने अप्रैल में नई दिल्ली में हरदीप सिंह निज्जर समेत कुछ सिख आतंकवादियों के खिलाफ 'ठोस' कदम उठाने के लिए एक 'सीक्रेट मीमो' जारी किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे भारत के खिलाफ 'लगातार जारी दुष्प्रचार अभियान' का हिस्सा बताया और इसे पाकिस्तानी खुफिया विभाग द्वारा फैलाए गए 'फर्जी आख्यानों' का हिस्सा माना।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen