सरकार ने लॉन्च किया सस्ता आटा।


Government launched "India flour" at ₹ 27 per kg

गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, सरकार ने आम लोगों के लिए सस्ते दामों पर आटा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते "भारत आटा"  लॉन्च किया गया है जो 27.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। सरकार ने भारत ब्रांड नाम से आटा बेचने की योजना बनाई है और इसके लिए मोबाइल वैन को रवाना किया है, जो सस्ते दामों पर आटा पहुंचाएग।  नेफेड और एनसीसीएफ भी इस सस्ते आटा को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराएंगी,जिससे बढ़ते दामों पर नकेल कसा जा सकेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen