सरकार ने उबले चावल पर लगाई 20 % एक्सपोर्ट ड्यूटी


Government imposed 20 % export duty on boiled rice

भारत सरकार ने पार-बॉयल्ड राइस यानी उबले चावल के एक्पोर्ट पर 20% ड्यूटी लगा दी है। सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा यानी अभी से ही इसके एक्सपोर्ट पर टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े चावल एक्सपोर्टर के इस निर्णय के बाद एक्सपोर्ट में कमी आएगी और ग्लोबल मार्केट में चावल की कीमतें और बढ़ जाएंगी।

इस साल सरकार ने चावल की कई किस्मों के एक्सपोर्ट पर बैन या प्रतिबंध लगाया है। पिछले साल भारत ने 74 लाख टन उबले चावल का एक्सपोर्ट किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen