गोपालगंज,"जिले के थावे थाना क्षेत्र में धर्मांतरण की घटना.."


Gopalganj, "Conversion incident in Thawe police station area of ​​the district .."

गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर परिसर के जंगल में रविवार को धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। पादरी (आरोपी) सिवान जिले के हुसेनगंज थाना का निवासी है जिसका नाम धर्मदास राम उर्फ डीडी मसीहा है। बताया जा रहा है की यह 200 से अधिक लोगो के धर्मांतरण के लिए चितु टोला के एक मकान में पहुंचा था, इसमें महिलाए ज्यादा थी। इसकी भनक गाव वालो को लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ की ओर हिरासत में ले लिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए ।इस प्रकार की घटना आए दिन देखने को मिल जाती है इसलिए लोग भी इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen