अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ChatGPT की टक्कर में गूगल का नया एआई चैटबॉट सर्विस Google Bard को जारी करने का घोषणा किया है। बुद्धिमत्ता, पावर और रचनात्मकता के संयोजन से लैस यह गूगल बार्ड यूजर्स के इंटरनेट और फीडबैक के आधार पर ज्ञान प्राप्त करेगा। पिछले दो साल से Google Bard के ऊपर काम किया जा रहा है। 8 फरवरी को आयोजित एक AI इवेंट में इस गूगल बार्ड को लेकर लोगों को जानकारी दी जाएगी।