गूगल के नए एआई चैटबॉट बार्ड से हुई गलती।


Googles new AI Chatbot Bard made mistake.

इस हफ्ते गूगल ने अपने नए एआई चैटबॉट बार्ड का एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया था। जहा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड के गलत जवाब पकड़े जाने पर गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा और गूगल की मार्केट वैल्यू भी लगातार घटती जा रही है। मंगलवार को जहा अल्फाबेट के एक शेयर का दाम 106.77 डॉलर था। तो वही बुधवार को 8.1 प्रतिशत गिरावट के साथ एक शेयर का दाम 98.08 डॉलर हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen