इस हफ्ते इन चार आईपीओ में निवेश करने का अच्छा मौका


Good opportunity to invest in these four IPOs this week

इस हफ्ते शेयर मार्केट में चार नई IPO लिस्ट हो रहे हैं, जिनमें RR केबल लिमिटेड, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड, सैम्ही होटल्स लिमिटेड, और यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड शामिल हैं। सैम्ही होटल्स लिमिटेड ने आज IPO का प्राइस बैंड ₹119-₹126 प्रति शेयर जारी किया है, जबकि जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का IPO 14 सितंबर को ओपन हो रहा है और प्राइस बैंड ₹156-₹164 है। यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का IPO 15 सितंबर को ओपन होगा, लेकिन अभी तक प्राइस बैंड जारी नहीं किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen