अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, हरे निशान पर सभी शेयर


Good news for investors of Adani Group, all shares on green mark

 आडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए खुशखबरी है। आज, 14 सितंबर के कारोबार में आडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले हैं, जिसके बाद उनके शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है।सुबह 11 बजकर 10 मिनट के करीब 34.90 अंक (1.39%) की तेजी के साथ 2,554.20 पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा है। आज के प्रारंभिक कारोबार में, आदानी पोर्ट्स और आदानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर शेयरों में शामिल हैं। आदानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप अब 2.91 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen