कनाडा के सबसे बड़े टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 14.8 मिलीओन डॉलर यानि करीब 121 करोड़ रुपयों का सोना और दूसरे कीमती सामान चोरी हो गए। पुलिस को इस बात की खबर 20 अप्रैल को लगी। दरसल, 17 अप्रैल को वहाँ सोने और अन्य कीमती सामनों से भरा हुआ एक स्पेशल कंटेनर पहुँचाथा, जिसे सुरक्षित तरीके से कंटेनर फैसिलिटी में शिफ्ट किया गया था। पुलिस जांच चल रही है तथा चीफ इन्स्पेक्टर ने इस मामले को अनोखा बताया है।
एयरपोर्ट पर सोना चोरी।
