त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने एक पुरुष यात्री से 120 ग्राम सोने की चेन बरामद किया। रिपोर्टर्स के अनुसार गुरुवार को दुबई से लौटते समय चेकिंग के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने आरोपी यात्री के गुदा से 6 लाख रुपए के 120 ग्राम वजनी सोने की चेन बरामद की। त्रिची एयरपोर्ट पर ही सिंगापुर से तमिलनाडु जा रहे एक अन्य यात्री से एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने 279 ग्राम वजनी वाले 15 लाख रुपए का सोना बरामद किया।
एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी।
