सोना, चाँदी या रुपए की नहीं, बल्कि टमाटर की हुई लूट


Gold, not silver or rupee, but tomato loot

टमाटर के बढ़ते भाव ने उसे सोना चाँदी से भी क़ीमती बना दिया है। प्रयागराज के झूंसी में टमाटर लूट का मामला सामने आया है। कुस्मीपुर निवासी संतोषी देवी अपने घर के बाहर सब्ज़ी की दुकान लगाती है, शुक्रवार को गाँव का एक व्यक्ति उसकी दुकान पर 10 रुपए में टमाटर लेने के लिए आया, उसके मना करने पे वो भड़क गया और अन्य लोगो को बुला कर आरोपियों ने महिला समेत उसके ससुर और बेटे को लाठी-डंडे से पीटकर चार किलो टमाटर लूट के ले गए। शनिवार को वापस आरोपी के गालीगलोच करने पर, महिला ने 112 पर सूचित किया, मौक़े पर पहुँची पुलिस ने एक को हिरासत में लिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen