राम मंदिर में विराजित होंगी सोने की पादुकाएं


Gold foot will be enthroned in Ram temple

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, भगवान की चरण पादुकाओं को भी रखा जाएगा। ये पादुके एक किलो सोने और सात किलो चांदी से निर्मित हैं, जिन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। वर्तमान में ये पादुके देश भर में यात्रा पर हैं। इसी सिलसिले में, रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया है। इन पादुकों को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचाया जाएगा। इन पादुकों को श्रीचल्ला श्रीनिवास ने हाथ में लेकर मंदिर की 41 दिनों की परिक्रमा भी की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen