इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोने की कीमत 25 सितंबर को 59,104 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 30 सितंबर को 57,719 रुपए पर आ गई है, जिससे इस हफ्ते में 1,385 रुपए की गिरावट हुई। चांदी में भी हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई, जो 72,657 रुपए प्रति किलोग्राम से 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इसी महीने में सोने की कीमत में 1,593 रुपए और चांदी में 2,909 रुपए की गिरावट देखी गई है।
इस हफ्ते आई सोने चांदी में बड़ी गिरावट, 1385 रूपए फिसला सोना
