IT की रेड में धीरज साहू के लॉकर से मिले सोने के बिस्कुट और ज्वैलरी।


Gold biscuits and jewelery found from Dheeraj Sahus locker in ITs raid.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की अवैध संपत्ति को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। रांची स्थित उनके आवास सुशीला निकेतन और ओडिशा में उनसे जुड़ी डिस्टिलरी कंपनी की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। तो वही, बोलांगीर के टिटलागढ़ शहर में स्थित एक निजी बैंक के तीन लॉकरों से अधिकारियों ने हीरे जड़ित सोने के आभूषण, 40 सोने के बिस्कुट और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen