आभूषण का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है सोना सस्ता हो गया है । वायदा बाजार में आज इसके भाव 57200 इसका पिछला भाव 57257 रूपये था। आज भी सोने की कीमतों में कमजोरी बनी हुई हैं। अगर इसी तरह से सोने के भाव कम होते रहे तो कुछ ही दिनों में सोने का भाव 51000 रूपये तक आ सकता है।
सोना हुआ सस्ता
