गोदरेज ग्रुप का जल्द ही हो सकता है बंटवारा।


Godrej Group may be divided soon

126 साल पुराना गोदरेज ग्रुप, जिसकी 1.76 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन है, अपने बिजनेसेस को स्प्लिट करने की योजना बना रहा है। इस नए फॉर्मल डिवीजन के तहत गोदरेज ग्रुप की विभिन्न बिजनेस जैसे कि इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, होम अप्लायंसेस, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, और अग्रिकल्चर प्रोडक्ट्स को सम्मिलित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली काउंसिल दो क्रिटिकल प्वॉइंट्स पर चर्चा कर रही है- पहला डिवीजन के बाद गोदरेज ब्रांड नाम का यूज, जिसमें पॉसिबल रॉयल्टी पेमेंट्स शामिल हैं और दूसरा वर्तमान में G&B के पास लैंड वैल्यूएशंस हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen