गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने दिया इस्तीफा


Go First CEO Kaushik Khunna resigns

इस साल मई से बंद पड़ी एयरलाइन गो-फर्स्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कौशिक खोना ने इस्तीफा दे दिया है। कौशिक ने लिखा, 'मैं अपने दिल से बता रहा हूं कि आज मेरा आखिरी दिन है कंपनी में। प्रयासों के बावजूद दुर्भाग्य से कुछ चीजें सही नहीं जा रही हैं।'

कौशिक ने अगस्त 2020 में CEO के रूप में गो फर्स्ट में काम शुरू किया था। इससे पहले, उन्होंने 2008 से 2011 तक एयरलाइन के साथ काम किया था। गो फर्स्ट की फ्लाइट 3 मई से बंद हो गई थी। इसके तुरंत बाद, वे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में स्वैच्छिक दिवालिया याचिका के लिए जा पहुंचे थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen