बेटे को विमान का कंट्रोल दे पिता पी रहा था बीयर, दुर्घटना में हुई मौत


Give son control of aircraft, father was drinking beer, died in accident

11 साल के बच्चे ने ब्राजील में प्राइवेट जेट का कंट्रोल अपने हाथों लेकर उड़ान भरी। इस दौरान बच्चे के पिता भी उसके साथ मौजूद थे। सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में पिता विमान में बीयर पीते हुए दिखे, जबकि बेटे के हाथ में था कंट्रोल। ब्राजील के कानून के मुताबिक 18 साल की आयु के बाद ही विमान उड़ाने की अनुमति है। गैर कानूनी कार्य को अंजाम देते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हादसे में दोनों की मौत हो गई, वीडियो विमान की डैशकैम से शूट किया गया। जांचकर्ता यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वीडियो दुर्घटना से पहले का है। पत्नी ने बेटे और पति की मौत के बाद आत्महत्या कर ली।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen