गीता प्रेस को आज 100 साल पूरे हुए


Gita Press completes 100 years today

आज गीता प्रेस को पूरे 100 साल हो गए। गीता प्रेस अब तक 80 करोड़ से ज्यादा धार्मिक पुस्तकें छाप चुकी है  प्रेस की स्‍थापना 14 मई 1923 इस प्रक्रिया में अब तक 80 करोड़ से अधिक धार्मिक पुस्‍तकें गीता प्रेस से छप चुकी हैं।  गीता प्रेस का उद्देश्य है हर घर में श्रीमद्भगवत गीता को पहुंचाना । इसी दौरान एक समोरह का आयोजन भी किया गया है जिसमें राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द गीता प्रेस में जाएंगे। गीता प्रेस विश्व भर में प्रसिद्ध है । गीता प्रेस के कार्यालय में श्री भगवातगीता का पाठ किया गया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen