जर्मनी: पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया होस्टेज


Germany: Father made his own daughter hostesses

बर्लिन में पांच नवंबर  जर्मनी में पुलिस ने हैमबर्ग हवाई अड्डे में अपनी ही बच्ची के साथ जबरन घुसे एक व्यक्ति को 18 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसके उपरांत रविवार को हवाई अड्डे पर बंधक की स्थिति समाप्त कर दी गई है। आधिकारीयों ने बताया कि चार साल की बच्ची पूरी तरह सुरक्षित हैं। पहले इसके पहले, जर्मनी में पुलिस ने हवाई अड्डे पर यात्रियों को रविवार को वहाँ नहीं जाने की सलाह दी थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen