गहलोत सीएम पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं: अमित शाह


Gehlot resigns from CM post and come to the election field: Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के गंगापुर में किसान सम्मेलन में पहुंचे। शाह ने अपने भाषण के दौरान लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा- घर में कोई डायरी हो तो उसका कलर लाल मत रखना, वर्ना गहलोत जी (सीएम अशोक गहलोत) नाराज हो जाएंगे। डायरी का रंग आगे से लाल है और अंदर काले कारनामे छिपे हैं।शाह का संबोधन शुरू होते ही कुछ लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर शाह ने कहा- मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं, जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आइए और हो जाए दो-दो हाथ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen