अहमदाबाद में साथ दिखे गौतम अडानी और शरद पवार


Gautam Adani and Sharad Pawar seen together in Ahmedabad

शरद पवार  अहमदाबाद में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर गौतम अडाणी के साथ दिखाई दिए। इसके बाद, वे अडाणी के घर और ऑफिस भी गए। यह मीटिंग कारोबारिक और व्यापारिक मुद्दों पर हुई, और इसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया। शरद पवार ने X पर लिखा, भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का गौतम अडाणी के साथ उद्घाटन करना सम्मान की बात है। पिछले छह महीने में अडानी और पवार की यह तीसरी मुलाकात है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen