आज दोपहर 12 बजे से लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा पर अविश्वास प्रस्ताव पे चर्चा शुरू हुई है। लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला के आसन पर बैठते ही फिर से हंगामा शुरू हो गया। भाजपा सांसदों के अनुसार सुबह सेक्रेटरी जनरल के पास आई चिट्ठी में कहा गया था की राहुल गांधी जी आज बोलेंगे। लेकिन यहा तो उनकी जगह गौरव गोगोई अपना भाषण दे रहे है। इस बात पर गौरव गोगोई का कहना था की दफ्तर में जो बात होती है, उसे हम बाहर उजागर नहीं करते है। मणिपुर के युवा, बेटी और वहा के नागरिक आज इंसाफ मांग रहे है। अगर मणिपुर में आग लगी और विभाजित हुआ तो भारत ही विभाजित हुआ है। मोदीजी देश के मुखिया है। इसलिए उनको सदन में आकार, मणिपुर को लेकर अपनी बात रखनी चाहिए। लेकिन उन्होंने मौन व्रत धारण कर लोकसभा और राज्यसभा में कुछ भी नहीं बोल रहे है।
राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने।
