अंतरिक्ष में खुलने जा रहा है गैस स्टेशन, सैटेलाइट भरवा सकेंगे ईंधन।


Gas station is going to open in space, satellites will be able to fill fuel.

अंतरिक्ष में गैस स्टेशन स्थापित करने की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अमेरिकी टेक कंपनी ऑर्बिट फैब तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी के कॉन्सेप्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित सैटेलाइट में रैपिड अटैचेबल फ्लुइड ट्रांसफर इंटरफ़ेस नामक एक मानकीकृत पोर्ट से ईंधन भरने की प्रक्रिया को सरल और किफायती बनाया जाएगा। इस योजना के तहत अंतरिक्ष में ऑर्बिट गैस स्टेशन, ईंधन भरने वाले शटल की स्थापना की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen