बागपत/सोनीपत: यमुना नदी के बीचो-बीच यूपी के बागपत और हरियाणा के सोनीपत में गैस पाइप लाइन फट गई। इसके बाद पानी की ऊंची लहरें उठने लगी। बागपत में करीब 40 फीट तक पानी उछला। दोनों जगह गैस पाइपलाइन में प्रेशर कम कर दिया गया है। और अलर्ट भी जारी किया गया है। अधिकारियों के साथ मौके पर मरम्मत के लिए टीम भी भेजी गई है।
यूपी में एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि बागपत के जागोश गांव में रिफाइनरी की पाइप लाइन फटी थी। हरियाणा की तरफ से पाइप लाइन को ठीक किया जा रहा है। आईजीएल कंपनी कि यह पाइपलाइन पानीपत से होते हुए सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद, दादरी और नोएडा तक जाती है।
लोगों में भय का माहौल,अलर्ट जारी। रोकी गई गैस सप्लाई।
पाइप लाइन फटने से यमुना में ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी। बागपत में लोगो के बीच भय का माहौल है। इसके बाद बागपत में अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वही दूसरी तरफ हरियाणा के सोनीपत में घसौली गांव में यमुना नदी के में पाइप लाइन से प्रेशर से गैस रिलीज हुई तथा ऊंचा फवारा उठने लगा। लीकेज के बाद गैस में प्रेशर को कम कर दिया गया है। यमुना नदी में पानी का बहाव तेज होने से अधिकारी काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। हादसा आबादी क्षेत्र से दूर हुआ है इस कारण गैस का ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने कहा कि हालात कंट्रोल में है और जल्द ही टीमें पाइपलाइन की मरम्मत कर लेंगे। गैस पाइप में लीकेज के बाद पानीपत में CNG की सप्लाई रोक दी गई है।
पत्थर टकराने से पाइप लाइन टूटने की आशंका
रिफाइनरी के सीनियर मैनेजर आशीष ने बताया कि इस पाइपलाइन के जरिए रिफाइनरी से रिगैसिफाइड लिक्विड नेचुरल गैस उत्तर प्रदेश में भेजी जाती है। लीकेज को देखते हुए यूपी और पानीपत समेत कई क्षेत्रों में गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है। पाइप लाइन में लीकेज के कारण का पता किया जा रहा है। अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव में किसी पत्थर जैसी वस्तु के टकराने के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। पानी का बहाव कम होने पर इसकी मरम्मत की जाएगी।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen