कूड़ा बीनने वाले को मिले 30 लाख अमेरिकी डॉलर।


Garbage picker gets 30 million US dollars

बेंगलुरु में, 3 नवंबर को एक कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर बैग में 30 लाख अमेरिकी डॉलर मिले। इस अमेरिकी करेंसी की मूल्य भारतीय रुपये में लगभग 25 करोड़ रुपए है। बैग पर एक UN के मुहर वाले लेटरहेड का भी हिस्सा था।  व्यक्ति ने 5 नवंबर को इस बैग को पुलिस को सौंप दिया था। इस बैग से मिले 23 बंडल में यूएस करेंसी थी। कूड़ा बिनने वाले सुलेमान शेख, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के निवासी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen