सलमान खान को धमकी देने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, दुबई में चला रहा था अपना गैंग।


Gangster who threatened Salman Khan from UAE, was running his gang in Dubai.

बुधवार को NIA ने सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर विक्रम बराड़ को UAE से गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी यह आरोपी शामिल था और तब से वह फरार भी था। बता दें कि आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के डिंगा गांव का रहने वाला है। हत्या और वसूली सहित 11 मामलों में वह वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। दुबई में बैठकर आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस का गैंग चला रहा था। अब उसे अरेस्ट करके भारत लाया जा रहा है। UAPA के तहत NIA ने विक्रम बराड़ के खिलाफ आतंकी धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen