गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को चौथी धमकी 'धाकड़' ईमेल से सलमान खान को दी है। "अगला नंबर तेरा है, तू तय्यार रह, तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा, तू कभी जोधपुर आके दिखा, बिश्नोई गैंग देखेगी तुझे।... " ईमेल में लिखा है। पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है और इस ईमेल और इससे पहले भेजे गए धमकी भरे ईमेल की पुलिस जांच कर रही है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को ईमेल पर फिर से जान से मारने की दी गयी धमकी
