राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म गांधी गोडसेः एक युद्ध आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लीड रोल में आपको दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर, तनीशा संतोषी और अनुज साहनी नजर आएंगे। ये फिल्म उस समय की कहानी को दर्शाती है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस फिल्म को आप किसी भी नजदीकी थियेटर में जाकर इंजॉय कर सकते हैं।
रिलीज हुई गांधी गॉडसे एक युद्ध फिल्म।
