पत्नी से अलग हुए रेमंड के एमडी गैतम सिंघानिया


Gamat Singhania, MD of Raymond separated from his wife

उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज के साथ अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को बताया कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते पर चलने का निर्णय कर चुके हैं। सिंघानिया ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी।  उनकी कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, "यह दीपावली पहले जैसी नहीं होने वाली है. मेरा यह मानना है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे। " उन्होंने आठ साल के प्रेम संबंध के बाद 1999 में 29 साल की नवाज से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen