कट्टरपंथियों ने 5 चर्च और ईसाइयों के घर जलाए, हमलावरों के साथ पुलिस की बातचीत जारी।


Fundamentalists burnt 5 churches and houses of Christians, police conversations with the attackers continue.

बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद में कट्टरपंथियों ने पांच चर्च और कई ईसाइयों के घरों में लूटपाट कर वहा आग लगा दी। यहा तक की कम्युनिटी के लोगों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। कट्टरपंथी समूहों ने चर्च और ईसाइयों के ऊपर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान डेली रिपोर्ट के अनुसार कट्टरपंथियों ने पुलिस के सामने ही इस अपराध को अंजाम दिया था और इस घटना को लेकर सामने आए विडिओ में आरोपियों के चेहरे साफ नजर आ रहे है। फिर भी पुलिस केयरटेकर गवर्नमेंट और फौज ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen