आज से दिल्ली में एक बार फिर पाइप्ड कुकिंग गैस PNG के दामो में वृद्धि हुई है। जिस पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने PNG के दाम में 2.63 प्रति यूनिट वृद्धि कर दी है। आज से नए दाम लागू होने के बाद से दिल्ली में अब PNG 50.59 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। इससे पहले कि कीमत 47.96 रुपए प्रति यूनिट थी।यह सभी कीमतें आज से ही दिल्ली में लागू हो जाएंगी।