21 नवंबर से इस सरकारी कंपनी के आईपीओ में कर सकते है निवेश, ₹32 से प्राइस बैंड तय।


From November 21, you can invest in IPOs of this government company, fixed from ₹ 32 to price band.

निवेशकों के लिए एक बड़ी सरकारी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने का एक बड़ा मौका है, जिसका नाम इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी है। डेट और इश्यू प्राइस इरेडा के आईपीओ के लिए फाइनल हो चुका है, जहा 21 नवंबर से 23 नवंबर तक निवेशक कंपनी के आईपीओ में दांव लगा सकते है। तो वही 30-32 रुपए प्रति शेयर कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड तय किया गया है और आज ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹4 प्रीमियम पर उपलब्ध है। बता दे की इरेडा के आईपीओ में मोदी सरकार द्वारा 268.78 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश और 403.16 मिलियन शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen