13 दिसंबर से डॉम्स IPO पर निवेशक दांव लगा पाएंगे, मजबूत लिस्टिंग की ओर मिल रहा है संकेत।


From December 13, investors will be able to bet on the Doms IPO, the signal is being received towards strong listing.

13 दिसंबर से डॉम्स आईपीओ पर निवेशक दांव लगा पाएंगे। इन्वेस्टर्स के नजरिए से ग्रे मार्केट में डॉम्स आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मजबूत लिस्टिंग की ओर भी संकेत दे रहा है। तो वही, 750 रुपए से 790 रुपए प्रति शेयर डॉम्स आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दे की एक लॉट में इस आईपीओ के 18 शेयर रखे गए हैं। मतलब निवेशकों को 14,220 रुपए का निवेश करना ही होगा और कोई भी निवेशक 14 लॉट पर दांव लगा सकते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen