सूत्रों की मानें तो सबसे पहले सीबीआई सिसोदिया से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में पूछताछ करेगी। आरोप है कि यह रिश्वत पैसे देने वालों के पक्ष में शराब नीति तैयार करने के एवज में विजय नायर नामक शख्स को दिए गए थे। दावे के मुताबिक नायर को सिसोदिया का करीबी माना जाता है। पैसे दक्षिण भारत के एक बड़े समूह ने एडवांस के तौर पर दिए थे।
मनीष सिसोदिया से सीबीआई करेगी पांच सवाल।
