मनीष सिसोदिया से सीबीआई करेगी पांच सवाल।


From change in liquor policy to bribe of 100 crores ... CBI will do these 5 questions from Manish Sisodia

सूत्रों की मानें तो सबसे पहले सीबीआई सिसोदिया से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में पूछताछ करेगी। आरोप है कि यह रिश्वत पैसे देने वालों के पक्ष में शराब नीति तैयार करने के एवज में विजय नायर नामक शख्स को दिए गए थे। दावे के मुताबिक नायर को सिसोदिया का करीबी माना जाता है। पैसे दक्षिण भारत के एक बड़े समूह ने एडवांस के तौर पर दिए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen