2026 से धरती से जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार होगी कम, 300 सालों में खत्म हो सकती है दुनिया।


From 2026, the speed of increasing population from the earth will be reduced, the world may end in 300 years.

अब तक कई देशों के लिए तेजी से बढ़ती आबादी चिंता का कारण बनी हुई है, लेकिन आने वाले कुछ सालों में यह आबादी घटनी शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले 300 सालों में धरती से एक चौथाई तक आबादी कम हो जाएगी। यानि अभी जो आबादी 8 अरब है वह घटकर 2 अरब होने वाली है। तो वही 2050 तक दुनिया की आबादी पीक पर रहेगी, याने 10 अरब के आसपास होगी। इस तरह जनसंख्या कम होने का असर देशों की इकॉनमी पर भी पड़ेगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen