स्कूल में कपड़ों से धर्म की पहचान नहीं होने देंगे फ्रांस के शिक्षा मंत्री, बुर्के पर लगा बैन।


French Education Minister will not allow religion to be identified with clothes in school, ban on the burqa.

टीवी चैनल टीएफ1 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल ने स्कूलों में बुर्के पर बैन लगाने की बात कही है। उनके अनुसार सरकारी स्कूलों में अबाया पहनने नहीं दिया जाएगा। क्लासरूम में कपड़ों से धार्मिक पहचान तय नहीं होनी चाहिए। बता दे की फ्रांस के दक्षिणपंथी और धुर दक्षिणपंथी लोगों ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार पर दबाव डाला था। जिसके बाद 2004 में फ्रांस ने स्कूलों में हेडस्कार्फ पहनने और 2010 में सार्वजनिक रूप से चेहरे पर नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन सरकार इस फैसले पर फ्रांस के 50 लाख मुस्लिम ने नाराजगी जताई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen