फ्रांस ने ट्यूनीशिया के मुस्लिम धर्मगुरु इमाम महजौब महजौबी को उनके फ्रांस के झंडे पर टिप्पणी की वजह से देश से निष्कासित कर दिया। इस निष्कासन की घोषणा फ्रांसीसी आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने की। उनका आरोप है कि महजौबी ने फ्रांस के झंडे को शैतान का झंडा बताया। डर्मैनिन ने एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक बयान में लिखा कि "कट्टरपंथी इमाम महज़ौब महज़ौबी को उनकी गिरफ़्तारी के 12 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रीय क्षेत्र से निष्कासित कर दिया गया है। कुछ भी करने और कहने की इतनी इजाजत नहीं दी जाएगी।"
फ्रांस ने मुस्लिम धर्मगुरु को देश से निकाला
