फ्रांस ने मुस्लिम धर्मगुरु को देश से निकाला


France expels Muslim religious leaders from the country

फ्रांस ने ट्यूनीशिया के मुस्लिम धर्मगुरु इमाम महजौब महजौबी को उनके फ्रांस के झंडे पर टिप्पणी की वजह से देश से निष्कासित कर दिया। इस निष्कासन की घोषणा फ्रांसीसी आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने की। उनका आरोप है कि महजौबी ने फ्रांस के झंडे को शैतान का झंडा बताया। डर्मैनिन ने एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक बयान में लिखा कि "कट्टरपंथी इमाम महज़ौब महज़ौबी को उनकी गिरफ़्तारी के 12 घंटे से भी कम समय में राष्ट्रीय क्षेत्र से निष्कासित कर दिया गया है। कुछ भी करने और कहने की इतनी इजाजत नहीं दी जाएगी।"

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen