फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भारत में एपल इंडिया प्लांट में एक बिलियन डॉलर (करीब ₹8 हजार करोड़) का निवेश की मंजूरी दी है। यह निवेश एपल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए किया गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसे चीन के बाहर मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। इससे पहले भी कंपनी ने भारत में 1.6 बिलियन डॉलर (करीब ₹13 हजार करोड़) से अधिक का निवेश किया था, जिससे उनका कुल निवेश ₹22 हजार करोड़ तक पहुंच गया है।
भारत में ₹8000 करोड़ निवेश करेगी फॉक्सकॉन
