डंजो के को-फाउंडर दलवीर सूरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वो भी तब जब कंपनी वर्किंग कैपिटल क्रंच याने कंपनी को चलाने में लगने वाले खर्च के सकंट से जूझ रही है । उन्होंने बताया कि इस्तीफा उनके ओवर-हॉल की वजह से आया है। दलवीर सूरी ने बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी को मई 2015 में जॉइन किया था। उनके इस्तीफे के बाद कंपनी के CEO कबीर विश्वास ने यह जानकारी दी है।
डेंजो के को फाउंडर दलवीर सूरी ने छोड़ी कंपनी
