जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 की उम्र में निधन


Former Zimbabwe Captain Heath Streak died at the age of 49

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है।उन्होंने अपनी अंतिम सांस  रविवार को माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर ली। हीथ लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके फॉर्महाउस में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ थे। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई...।"

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen