गुरुवार को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट स्टार ब्रे वायट का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी पॉल ट्रिपल एच लेवेस्क ने सोशल मीडिया पर दी है। बता दे की ब्रे व्याट का असली नाम विंडहैम रोटुंडा था।अज्ञात स्वास्थ्य समस्या के कारण वह पिछले कई महीनों से डब्ल्यूडब्ल्यूई में निष्क्रिय थे। 2009 में वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ जुड़े। जहा वह एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप और दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप में शामिल हुए और तीन बार विश्व चैंपियन रहे।
पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में निधन।
