मंगलवार रात को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इसकी पुष्टि उनके पुत्र व पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की। उन्होंने 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला। बताया जा रहा है की एक हफ्ते पहले उन्हे सांस लेने मे तकलीफ होने की वजह से अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, तथा सोमवार को उनकी हालत में सुधार भी हुआ, लेकिन मंगलवार को वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन।
