सीक्रेट नोट चोरी केस में फंसे पाक के पूर्व पीएम इमरान


Former PMs PM Imran in the secret note theft case

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर नेशनल सीक्रेट नोट चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- मामले की जांच स्पेशल जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है।यह साइफर पिछले साल मार्च में अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी एम्बेसेडर असद मजीद खान ने विदेश मंत्रालय को भेजा था जिसे खान पढ़ने के बहाने अपने पास रख लिया और बाद में कहा कि यह लेटर खो गया है। यह नेशनल सीक्रेसी एक्ट के खिलाफ है। अगर खान दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen