कतर से भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है, जिसमें जासूसी के आरोपी आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। कतर की अपीलीय अदालत ने आज ये फैसला सुनाया है, जिसमें सजाएं कम की गई हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल विस्तृत फैसले का इंतजार है। मंत्रालय ने बताया कि आज कोर्ट में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी समेत नौसेनिकों के परिजन भी मौजूद हैं। हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी प्रकार की काउंसलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे।
कतर ने पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सज़ा-ए-मौत को कैद में बदला।
