झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो झारखंड में एनआरसी लागू की जाएगी और यहां से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम किया जाएगा। हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने घुसपैठियों को सरकारी राशन से लेकर पट्टे पर जमीन देने का काम किया है। सरकार बनते ही इनको बाहर निकालने का काम किया जाएगा।
पूर्व सीएम बोले झारखंड में बनी बीजेपी की सरकार तो, घुसपैठिए होंगे बाहर।
