शनिवार को पूर्व न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस को ब्राजील में दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एंडरसन टोरेस को पिछले साल वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने हराया था। तब ब्राजील के संसद में हुए दंगों के मामले में एंडरसन टोरेस घेरे में आ गए। दंगे भड़कने से पहले एंडरसन टोरेस ने देश छोड़ दिया था। तब अमेरिका से लौटने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया।
ब्राजील के पूर्व न्याय मंत्री पर दंगे भड़कने का आरोप।
