विदेश मंत्री की युगांडा यात्रा।


Foreign Ministers visit to Uganda.

तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मुलाकात की। एनएएम की अध्यक्षता संभालने पर एस जयशंकर ने देश को बधाई दी। साथ ही मंगलवार को युगांडा के समकक्ष जनरल ओडोंगो जेजे से भी एस जयशंकर ने मुलाकात की है। इस दौरान उनलोगो ने देश के ऐतिहासिक संबंधों, निवेश, ऊर्जा, व्यापार, रक्षा आदि पर चर्चा की। द्विपक्षीय समझौता पर हस्ताक्षर के बाद एस जयशंकर एनएफएसयू का उद्घाटन भी करेंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen