बिहार में तस्करों से पुलिस ने जप्त की विदेशी सोने की खेप


Foreign gold consignment arrested by smugglers

पटना जंक्शन पर 9 जून को एनडीएलएस-दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो बांगलादेश से तस्करी करके कोलकाता से नई दिल्ली तक विदेशी मूल के सोने की खेप को ले जा रहे थे। मिली विशेष जानकारी के आधार पर, यह सोने की खेप 12.57 किलोग्राम की है, जिसकी कीमत 7,72,61,125 रुपये है। इन सोने के बिस्किट्स को तस्करों ने अपनी कमर में बंधे छिपा रखा था और वे इन्हें दिल्ली ले जाने की इच्छा रखते थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen