शुक्रवार 1 सितंबर की शाम को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 21 वर्षीय बीटेक स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक स्टूडेंट की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। जो 2019-2023 बैच के मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग साइंस का स्टूडेंट था। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार जून में मृतक का कोर्स खत्म हो गया था। लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स में फैल होने के कारण उसने यह कदम उठा लिया। हालाकी मृतक के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दे की 8 जुलाई को भी IIT दिल्ली के उदयगिरि हॉस्टल में B Tech फोर्थ ईयर के स्टूडेंट आयुष ने भी आत्महत्या कर ली थी।
दो महीने में दूसरी बार IIT दिल्ली में B Tech स्टूडेंट ने की आत्महत्या।
